प्रशांत किशोर ने सुपौल में लालू यादव पर किया हमला : बोले-लालू जी अपने 9वीं फेल लड़के को CM बनाना चाहते, बिहार के बच्चे गुजरात की फैक्ट्रियों में कर रहे मजदूरी

Edited By:  |
prashant kishor ne supol mai lalu yadav per kiya hamla prashant kishor ne supol mai lalu yadav per kiya hamla

सुपौल: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी'बिहार बदलाव यात्रा'के तहत लगातार अलग-अलग जिलों और प्रखंडों में लोगों से संवाद कर रहे हैं और स्थानीय पत्रकारों से भी बात कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को उन्होंने सुपौल जिले के निर्मली विधानसभा अंतर्गत राघोपुर के लखीचंद साहू उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया.

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों ने पीएम मोदी को मंदिर के लिए वोट दिया,वो बन गया. जाति के नाम पर वोट दिया तो नीतीश कुमार ने जाति गणना करा दिया. पीएम मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर और देश भर का पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं. आपने अभी तक अपने बच्चों के लिए वोट नहीं दिया. इसलिए आपके बच्चे गुजरात में जाकर उन्हीं फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहे हैं.

उन्होंने जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें. अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें. बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें. अगली बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें.

प्रशांत किशोर ने कहा कि इस साल छठ के बाद सुपौल के युवाओं को मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें यहीं बिहार में ही 10-12 हजार रुपये का रोजगार उपलब्ध करा दिया जाएगा.

अपने संबोधन में प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं पिछले 3 सालों से बिहार के गांव-गांव घूम रहा हूं. लोग कह रहे हैं कि 56 इंच सीना के लिए मोदी के लिए वोट दिए. लेकिन उनके अपने बच्चों का सीना 15 इंच का हो गया है. शरीर पर सूती कपड़ा या पैरों में चप्पल नहीं है. इसीलिए आपको अपने बच्चों की चिंता करनी है,कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा. उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया कि बिहार के लोगों को लालू जी से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता क्या होती है.

उन्होंने कहा कि लालू जी का बेटा 9वीं पास भी नहीं किया है,फिर भी वह चाहते हैं कि उनका बेटा राजा बने और दूसरी तरफ बिहार के लोग जिनके बच्चे मैट्रिक,बी.ए. (B.A),एम.ए. (M.A)कर चुके हैं,फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है.

प्रशांत किशोर ने जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान किया कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा,तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके.

सुपौल से विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट--