प्रधानमंत्री का जमशेदपुर दौरा 15 सितंबर को : टाटानगर स्टेशन से 6 वंदे भारत एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखा कर करेंगे शुभारंभ

Edited By:  |
pradhanmantri ka jamshedpur daura 15 september ko pradhanmantri ka jamshedpur daura 15 september ko

जमशेदपुर : पीएम नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर से देशवासियों को कई सौगात देंगे. प्रधानमंत्री यहां से 2 करोड़ नये घरों के आवंटन का शुभारंभ करेंगे. वे पीएम आवास योजना के तहत झारखंड के करीब 20 हजार लाभार्थियों में स्वीकृति पत्रों का वितरण भी करेंगे. प्रधानमंत्री 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे और झारखंड की रेलवे परियोजनाओं का अनावरण करेंगे.

जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. 5 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी और मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. चारों तरफ सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं. वहीं पीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर यानि रविवार को सुबह 10:15 में टाटा-पटना, बरहमपुर-टाटा, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-बनारस, हावड़ा-गया और हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झारखंड के लगभग 20 हजार लाभुकों को पीएम स्वीकृति पत्रों का वितरण करेंगे. इसके अलावा झारखंड की रेलवे परियोजनाओं का भी अनावरण करेंगे. झारखंड में एक लाख 13 हजार से अधिक मकान बनने हैं. राज्य सरकार से सारी औपचारिकता शीघ्र पूरा करने को कहा गया है. इसके अतिरिक्त पीएम 5 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधा लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे.

इसके बाद स्टेशन के बाहर ग्रामीण विकास विभाग के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. यहां कई योजनाओं का उद्घाटन और परिसंपत्ति का वितरण करेंगे. वहीं इसके बाद 11 बजे वोल्टास बिल्डिंग से गोपाल मैदान तक नरेन्द्र मोदी जी का रोड शो का भी आयोजन होना है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के गोपाल मैदान में विशाल कार्यक्रम का आयोजन होना है. यहां पीएम लोगों को संबोधित करेंगे. वहीं एक बजे पीएम कार्यक्रम समापन के बाद अपने गंतव्य स्थान रवाना होंगे.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट..