प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अनुशंसा पर खूंटी लोस क्षेत्र के 26 सड़कों के सुदृढीकरण को मिली मंजूरी
Edited By:
|
Updated :09 Dec, 2022, 06:18 PM(IST)
Reported By:
खूंटी : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत खूंटी लोस क्षेत्र के26सड़कों का सुदृढीकरण किया जायेगा. इस संबंध में स्थानीय सांसद सह भारत सरकार के जनजाति कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा के बयान पर भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने खूंटी लोस क्षेत्र के26सड़कों के सुदृढ़ीकरण की मंजूरी दी है. इन सड़कों की लंबाई262.33किमी है.
विगत छह दिसंबर को ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को पत्र लिख कर सड़कों के सुदृढीकरण को सहमति दी थी. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के गांवों को सड़कों से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चलाया जाता है.