फूटा आक्रोश : भीषण गर्मी में जब हुई पावर हुई कट..तो आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली कर्मी की पिटाई कर दी.


गढ़वा-बिजली कटौती के खिलाफ लोगों का गुस्सा आधी रात में ही फूट पड़ा और बिजली स्टेशन पहुंच ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की पिटाई कर दी..
यह घटना गढवा जिला के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के छह मईलवाया स्थित बिजली सब स्टेशन का है.मिली जानकारी के अनुसार देर रात्रि दबंगो के द्वारा बिजली सब स्टेशन में घुसकर कर्मचारियों को लोहे के रड से मारपीट की गई.भवनाथपुर क्षेत्र में बिजली की चरमराई व्यवस्था को देखते हुए दबंगो ने मारपीट किया।
बताया जाता है कि सब स्टेशन को रात्रि में दो मेगावाट बिजली मिली थी जिसे कर्मचारियों को हर प्रखण्ड में डेढ़ डेढ़ घंटा बिजली देना था दबंगो द्वारा भवनाथपुर की बिजली काटे जाने के बाद आक्रोशित हो गए और बिजली तुरंत चालू करने की मांग करने लगे जब कर्मचारी थोड़ा समय देने की बात कहा तो दबंगो द्वारा कर्मचारी रविशंकर गुप्ता और विमलेश प्रजापति को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलावस्था में दोनो कर्मचारियों को देर रात ही गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया जहां उन दोनों का इलाज किया जा रहा है।