BREAKING NEWS : साइकिल सवार छात्र को ट्रक ने कुचला, घटना स्थल पर हुई मौत
डेस्क:- नालंदा में कोचिंग क्लास कर लौट रहे साइकिल सवार एक छात्र को ट्रक ने कुचल दिया,जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गया। घटना बिहार थानां क्षेत्र के मुरौरा गांव स्थित भगवती मैरेज हॉल के पास की है। मृतक की पहचान उपरौरा गांव निवासी जितेंद्र राउत के17 वर्षय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई। परिवार के लोगों ने बताया की अंकित कुमार नौवी क्लास का छात्र था। प्रत्येक दिन अपने गांव से बिहारशरीफ में सुबोध सर के यहां कोचिंग क्लास करने आता था, सोमवार को भी पढ़ाई के लिए आया था।

कोचिंग क्लास खत्म होने के बाद साइकिल से अपना गांव बापस लौट रहा था उसी दौरान मुरौरा गांव स्थित भगवती मैरेज हॉल के पास ट्रक ने कुचल दिया।उसके बाद इलाज के लिए मॉडल अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद यातायात थानां की पुलिस मॉडल अस्पताल पहुची है और शव का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया में जुट गए है। घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया है और परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
नालंदासेराजकुमार मिश्रा





