BIG NEWS : पूर्णियां में युवती के साथ गैंगरेप, पुलिस ने 1 आरोपी को पकड़ा, 5 फरार
पूर्णियां: बड़ी खबर पूर्णियां से है जहां युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आयी है. घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी कर रही है.
एफआईआर में पीड़िता ने पुलिस के सामने जो बयान दिया है, उसके अनुसार आरोपी ने उसे नेवा लाल चौक से स्विफ्ट कार में जबरन बिठाकर सुनसान जगह ले गया. जहां जुनैद का डिपो था. वहीं एक कमरे में पांच और दरिंदों को बुलाकर बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया. फिर पांचों वहां से बाहर से रूम लगाकर फरार हो गए जबकि जुनैद शराब के नशे में दोबारा उसके साथ गलत काम किया. लेकिन वह इतना बदहवास हो गया कि सो गया और फिर मौका देखते ही पीड़िता ने जुनैद के मोबाइल से 112 पर फोन कर आप बीती बताई और लोकेशन शेयर कर दिया.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता को थाने लाई. इस मामले में अब तक जुनैद की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि 5 आरोपी अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. एफआईआर में 70/1 धारा लगाकर सामूहिक गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने जैसे संगीन जुल्म लगाए गए हैं. पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत से मोबाइल पर हुई बातचीत में घटना की पुष्टि की है.
पूर्णियां से जेपी मिश्रा की रिपोर्ट--





