'बिहार करे पुकार...आइए निशांत कुमार' : JDU दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर, समर्थकों ने CM नीतीश के बेटे को पॉलिटिकल पिच पर उतरने की कर दी मांग

Edited By:  |
Reported By:
 Posters put up outside JDU office in support of Nishant Kumar  Posters put up outside JDU office in support of Nishant Kumar

PATNA : बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर कयासों का दौर जारी है लेकिन अभी तक इस पर कोई स्पष्टता नहीं है। इस बीच JDU समर्थकों ने पार्टी कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर अपनी मंशा जाहिर कर दी है।

JDU दफ्तर के बाहर चस्पा किए गये पोस्टरों में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया है - "बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार!" यह स्लोगन सीधे तौर पर संकेत देता है कि पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक चाहते हैं कि निशांत राजनीति में कदम रखें। हालांकि, इस पर न तो खुद निशांत कुमार ने कुछ कहा है और न ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोई प्रतिक्रिया दी है।

JDU समर्थकों की मांग तेज

JDU के कई कार्यकर्ताओं का मानना है कि निशांत कुमार में नेतृत्व की क्षमता है और वे अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं। पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं का भी मानना है कि अगर निशांत राजनीति में आते हैं तो इससे JDU को मजबूती मिलेगी।

नीतीश और निशांत की चुप्पी

इस पूरे मामले में सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि अभी तक न तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है और न ही उनके बेटे निशांत कुमार ने अपनी राजनीति में आने की मंशा जाहिर की है। हालांकि, JDU दफ्तर के बाहर लगे पोस्टरों से साफ है कि समर्थक निशांत को राजनीति में देखने के लिए उत्साहित हैं।