Bihar : 'रोज़गार मतलब नीतीश कुमार', पटना में जगह-जगह लगे पोस्टर्स, सरकार की उपलब्धियों का किया गया बखान


PATNA :बिहार में नौकरियों और रोज़गार को लेकर एक नई सियासी चर्चा छिड़ गई है। जी हां, चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में पटना के कई इलाकों में बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें रोज़गार को लेकर उनकी सरकार की उपलब्धियों को उजागर किया गया है।
'रोज़गार मतलब नीतीश कुमार'
इन पोस्टरों में बड़े अक्षरों में लिखा गया है - "रोज़गार मतलब नीतीश कुमार" और इसके साथ यह दावा किया गया है कि सरकार अब तक 9 लाख 13 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दे चुकी है। साथ ही 12 लाख युवाओं को और नौकरियां देने का लक्ष्य रखा गया है।
पटना में जगह-जगह लगे पोस्टर्स
सरकार के इन दावों को "सात निश्चय पार्ट-2" के तहत पेश किया गया है, जिसमें युवाओं को रोज़गार और नौकरी के नए अवसर उपलब्ध कराने का वादा किया गया था। राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहा, गांधी मैदान, इनकम टैक्स गोलंबर, अशोक राजपथ, बेली रोड और अन्य प्रमुख इलाकों में यह पोस्टर चस्पा किए गये हैं।
सरकार की उपलब्धियों का किया गया बखान
इस पोस्टर अभियान के ज़रिए सरकार अपने रोज़गार संबंधी कार्यों को जनता के सामने लाने का प्रयास कर रही है। हालांकि, राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर चर्चाएं भी तेज़ हो गई हैं। विपक्ष सरकार के इन दावों को लेकर सवाल उठा रहा है, जबकि सत्तारूढ़ दल इसे बिहार में युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में एक ठोस पहल बता रहा है। बिहार में आगामी चुनावों के मद्देनज़र यह पोस्टर अभियान कितना प्रभावी होगा, यह देखने वाली बात होगी।