निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई : 60 हजार घूस लेते पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल गिरफ्तार

Edited By:  |
Polytechnic college principal arrested for taking bribe of Rs 60,000 Polytechnic college principal arrested for taking bribe of Rs 60,000

कैमूर-इस वक्त की बड़ी खबर कैमूर जिले से आ रही है जहां60हजार रिश्वत लेते हुए पॉलिटेक्निक कॉलेज का प्रिंसिपल को निगरानी विभाग ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक विप्लव कुमार ने बताया कि मोहनिया के मछनहट्टा के समीप पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.अजय कुमार उनके द्वारा उसी कॉलेज में पदस्थापित एक प्रोफेसर का वेतन मार्च से लेकर अब तक निकासी के लिए60हजार रिश्वत की मांग की जा रही थी।

प्रिंसिपल के द्वारा इसी एवज में निगरानी थाना कांड संख्या82/25दर्ज की गई,निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के टीम के द्वारा उनके कार्यालय कक्ष से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा सत्यापन किया गया, जिसमें इनके द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। वह सत्य पाया गया इस आधार पर मेरे नेतृत्व में लगभग10लोगों की टीम थी, इसके बाद आज धावादल के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।