BIHAR NEWS : 6 सूत्री मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर, ओपीडी सेवा पूरी तरह ठप

Edited By:  |
Junior doctors on strike over 6-point demands, OPD services completely halted Junior doctors on strike over 6-point demands, OPD services completely halted

दरभंगा:-डीएमसीएच में आज से ओपीडी सेवा पूरी तरह ठप हो गई है। दरअसल जूनियर डॉक्टरों की6सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल के कारण आज से ओपीडी सेवा पूरी तरह ठप हो गई है, जिससे दूर-दराज से आए मरीजों को भारी परेशानी हो रही है।

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की मुख्य मांगें हैं पीजी करने के बाद बॉण्ड पोस्टिंग की अवधि3साल से घटाकर1साल करना। उस एक साल की सेवा को एस.आर. (सीनियर रेजिडेंट) अनुभव प्रमाणपत्र के रूप में मान्यता देना। बॉन्ड पेनल्टी को25लाख से घटाकर10लाख करना और बॉन्ड भरने की समय सीमा कम करना शामिल है।

फिलहाल इमरजेंसी सेवाएं फिलहाल चालू रखी गई है। अस्पताल प्रशासन की ओर से हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टरों को वार्ता के लिए बुलाया गया है। डीएमसीएच अधीक्षक ने हड़ताल की पुष्टि की है और जल्द समाधान की उम्मीद जताई है।