अमित शाह के बिहार दौरे पर तेजस्वी ने कसा तंज : बोले- बिहार की गरीबी दूर करने वह नहीं आए हैं, बल्कि चुनावी फायदे के लिए आए हैं


खगड़िया:- बिहार अधिकार यात्रा के तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज खगड़िया पहुंचे। जहां उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि अमित शाह बिहार की गरीबी दूर करने या विशेष राज्य का दर्जा दिलाने नहीं आए हैं, बल्कि केवल चुनावी फायदे के लिए आए हैं।
तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार नकलची सरकार है। जो हमारे वादों की नकल करती है। इस सरकार का अपना कोई धर्म नहीं है। आपको बता दें कि खगड़िया शहरी क्षेत्र में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वह हेलीकॉप्टर से पटना जाने वाले थे।
लेकिन बारिश की वजह से उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया, जिस कारण वह पटना नहीं जा पाए। दोबारा वह अपने बस में बैठकर महेशखूंट के लिए रवाना हो गए। बारिश के कारण उनकी चार पहिया गाड़ी भी कीचड़ में फंस गई थी । जिसे आधा दर्जन लोगों ने धक्का मारकर हेलीपैड तक पहुंचाया ।