BIHAR NEWS : नवादा में वाहन जांच के दौरान पुलिस टीम पर हमला,दो पुलिसकर्मी जख्मी

Edited By:  |
Police team attacked during vehicle checking in Nawada, two policemen injured Police team attacked during vehicle checking in Nawada, two policemen injured

नवादा:-नवादा में वाहन जांच के दौरान पुलिस टीम पर हमला किया गया है। हमले में एक महिला पुलिसकर्मी समेत 02 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं। घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बिहार- झारखंड बॉर्डर स्थित दर्शन नाला के समीप गुरुवार की शाम करीब 8:00 बजे हुआ, शराब माफियाओं पर नकेल कसने और आगामी विधानसभा चुनाव पर शांतिपूर्ण रखने के लिए पुलिस वाहन चेकिंग किया जा रहा था। पुलिस द्वारा झारखंड की ओर से आने वाले सभी तरह के वाहनों को रोक कर तलाशी ली जा रही थी, तलाशी के दरमियान एक झारखंड की ओर से तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल आ रहा था। जिसे रोककर पूछताछ किया गया। पूछताछ के दरमियान नोकझोंक करने लगा,नोकझोंक को लेकर लोगों की भीड़ लग गई ।


मौजूदा लोगों ने लाठी डांटे ईंट पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें थाना के सिपाही संजय कुमार पीएस गुलशन कुमार के अलावे एक महिला पुलिस कर्मी घायल हो गई ।सूचना मिलने के उपरांत थाना के पुलिसकर्मी दौड़ पड़े और घायलों को उठाकर गोविंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है। घायल पुलिसकर्मी संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर में गोविंदपुर थाना में ड्यूटी ज्वाइन किए थे। शाम में वाहन चेकिंग के लिए अन्य पुलिस कर्मियों के साथ बिहार झारखंड बॉर्डर दर्शन नाला पर भेजा गया था। एक मोटरसाइकिल को रोक कर चालक से पूछताछ किया जा रहा था। इतने में नोकझोंक के बाद शोर शराबा करने लगा, जिसमें मेरे अलावा दो पुलिसकर्मी घायल हो गया। एक मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना लाया गया है, वहीं शराबी को हमलावरों ने छुड़ाकर ले भागें ।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट