BREAKING NEWS : बालू लदे ट्रक से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद

Edited By:  |
Police seized a large quantity of foreign liquor from a truck loaded with sand. Police seized a large quantity of foreign liquor from a truck loaded with sand.

भागलपुर:-बायपास थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए एक बालू लदे ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। सूचना मिली थी कि एक ट्रक संख्याJH 10S 6573 में भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर तस्कर झारखण्ड से भागलपुर आ रहे हैं। सक्रिय व सजग बाईपास थाना पुलिस ने तत्काल टीम बनाकर इलाके में नाकेबंदी शुरू की।


पुलिस की हलचल देखते ही ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर उसकी गहन तलाशी ली,तलाशी के क्रम में146 कार्टन में अलग-अलग कंपनियों की1312.920 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। अब पुलिस तस्करों की पहचान और गिरोह के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है इसको लेकर भागलपुर के सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया की अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

भागलपुरसेरवि आर्यन