BIHAR NEWS : राज्य समाज कल्याण विभाग के सचिव ने दिव्यां्गजन सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना से संबंधित पोर्टल किया लॉन्च

Edited By:  |
bihar news bihar news

पटना : समाज कल्‍याण विभाग के सचिव बन्‍दना प्रेयषी द्वारा शुक्रवार को दिव्‍यांगजन सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना से संबंधित पोर्टल लॉन्‍च किया गया. इस अवसर पर योगेश कुमार सागर, निदेशक, दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय एवं अन्‍य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

इस मौके पर समाज कल्‍याण विभाग के सचिव ने कहा कि इस पोर्टल के माध्‍यम से दिव्‍यांगजन सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्‍त किये जाएंगे. इसी क्रम में उन्‍होंने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्‍त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में उर्त्‍तीण बिहार राज्‍य के सामान्‍य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूष दिव्‍यांग अभ्‍यर्थियों से दिनांक-15.12.2025 से 14.01.2026 तक आवेदन प्राप्‍त किये जायेंगे. इस संबंध में अलग से विज्ञापन प्रकाशित करायी जा रही है.

इसी क्रम में उन्‍होंने बताया कि राज्‍य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना ‘सम्बल‘ अंतर्गत राज्य के पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं सामान्य वर्ग के पुरूष दिव्यांग अभ्यर्थियों, जिन्हें राज्य सरकार के सदृश्य सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत कोई आर्थिक सहयोग देय नहीं है, को बिहार लोक सेवा आयोग, पटना तथा संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली के द्वारा सिविल सेवा हेतु आयोजित प्रतियोगिता परीक्षाओं के प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार की तैयारी हेतु क्रमशः रू० 50,000/- (पचास हजार) एवं रू० 1,00,000/- (एक लाख) की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने हेतु दिव्यांगजन सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना को प्रारंभ की गयी है. इसका उद्देश्य दिव्यांग युवाओं को उच्च प्रशासनिक सेवाओं में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करना और तैयारी के दौरान आने वाली आर्थिक चुनौतियों को कम करना है.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट--