पुलिस को मिली कामयाबी : महिलाओं से चेन छिनतई मामले में 2 अपराधी अरेस्ट, आभूषण व नगद के साथ 2 बाइक बरामद

Edited By:  |
Reported By:
police ko mili kamyabi police ko mili kamyabi

बोकारो : खबर है बोकारो की जहां सिटी थाना की पुलिस ने महिलाओं से चेन छिनतई करने वाले 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये बदमाशों के पास से 12 ग्राम के तीन सोने की चेन, 2 एंड्राइड मोबाइल, 17000 नगद और 2 बाइक जब्त किये गये हैं.


बताया जा रहा है कि महिलाओं से चेन की छिनतई करने वाले दो अपराधियों को सिटी थाना की पुलिस ने12ग्राम के 3 सोने की चेन,2मोबाइल,17हजारकैश और 2 मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा है. है. गिरफ्तार अपराधी शहर में घूम-घूम कर पहले रेकी करते थे और महिलाओं को शिकार बनाते हुए उनकी छिनतई कर लेते थे. इस मामले में चास सोलागिडीह के रहने वाले साजिद और मोहनडीह गांव निवासी वकील अंसारी को पकड़ा गया है.

मामले में जानकारी देते हुए सीटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि11सितंबर को एक महिला से सोने की चेन की छिनतई की गई थी. इसी को लेकर सिटी थाना प्रभारी की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया और यह उपलब्धि हासिल हुई है. उन्होंने बताया कि जेल से बाहर आए अपराधियों पर भी नजर रखने का काम पुलिस कर रही है.