गयाजी में बड़ा हादसा : हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से 3 युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम

Edited By:  |
gayajee mai bada hadsa gayajee mai bada hadsa

गयाजी: बड़ी खबर बिहार के गयाजी से है जहां जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के खैरा गांव में 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन विद्युत तार के संपर्क में आने से 3 युवकों की मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी है.

मृतकों की पहचान खैरा गांव निवासी सत्येंद्र यादव उर्फ़ राजा यादव,गोलू यादव और नीतीश यादव के रूप में हुई है.

घटना के संबंध में गोपाल यादव नामक व्यक्ति ने बताया कि घटना के वक्त तीनों युवक घर के बाहर आग ताप रहे थे. तभी उनके ऊपर से गुजर रहे 11000 वोल्ट के तार से कोई पक्षी टकरा गया, जिससे निकली चिंगारी के कारण तीनों युवक झुलस गए. 2 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक की इलाज के क्रम में अस्पताल में मौत हो गई.

ग्रामीण ने बताया कि चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

गयाजी से प्रदीप रंजन सिंह की रिपोर्ट--