पुलिस की बड़ी कार्रवाई : हजारीबाग में TSPC के 3 सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार
हजारीबाग : बड़ी खबर हजारीबाग से जहांपुलिस ने टीएसपीसी के 3 सदस्यों को दबोचा है. पकड़े गये लोगों के पास से303का राइफल, मैगजीन, जिंदा गोली, एक खोखा,9म का देसी दो पिस्टल, तीन मैगजीन, एक जिंदा गोली, एक खोखा7.6 5पिस्टल का एक मैगजीन,6जिंदा गोली, टीएसपीसी का पर्चा समेत अन्य सामान जब्त किया गया है.
बताया जा रहा है कि टीएसपीसी संगठन के प्रभारी प्रतापपुर दिवाकर गंजू एवं उनके क्रियवादी सदस्यों के द्वारा 5 मार्च को बड़कागांव थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ बालू यार्ड में फायरिंग की गई थी. इस संबंध में बड़का गांव थाना कांड दर्ज किया गया था. पुलिस ने घटना से संबंधित तीन क्रियवादी सदस्यों को पकड़ा है. सदस्यों की पहचान रांची बुढ़मू के चुरूगड़ा निवासी अर्जुन गंजू पिता चंद्र देव गांझू, विपिन लोहरा पिता महावीर लोहरा और सूरज भुइया उर्फ़ चक्कू उर्फ नाठो पिता राजू भुइया के रूप में हुई है. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों सदस्यों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसके पास से पुलिस ने 303 का एक राइफल एक मैगजीन कर जिंदा गोली एक खोखा 9 म का देसी दो पिस्टल तीन मैगजीन एक जिंदा गली एक खोखा 7.6 5 पिस्टल का एक मैगजीन 6 जिंदा गली टीएसपीसी का पर्चा छोटा डायरी 5 बाइक 5 एंड्राइड मोबाइल चार कंबल दो ट्रिपल खाने पीने का बर्तन ,एक पावर बैंक एलईडी टॉर्च बरामद किया गया है.