पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 2022 : उ.छो. क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक नरेंद्र सिंह ने 17वीं उतरी छोटानागपुर पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
गिरिडीह : खबर है गिरिडीह की जहां गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित 17वीं उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह द्वारा किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शांति के प्रतीक सफेद कबूतर और गुब्बारा उड़ाकर किया गया. मौके पर मार्च पास्ट भी किया गया.
कार्यक्रम की अगुवाई गिरिडीह जिला द्वारा किया जा रहा है. साथ ही इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिला के अलावा चतरा, कोडरमा,रामगढ़,हजारीबाग जिला ने भी भाग लिया है. प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए डीआईजी नरेंद्र सिंह ने कहा कि हर हफ्ते खेलकूद प्रतियोगिता जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण पहल है. उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अच्छे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हमेशा राज्य और देश का नाम रौशन करते हैं.
इस बाबत गिरिडीह एसपी अमित रेनू ने बताया कि इस प्रतियोगिता की शुरुआत वर्ष 2005 में हुई थी. पिछली बार इसका नेतृत्व चतरा जिला ने किया था. इस बार गिरिडीह को नेतृत्व करने का दायित्व मिला है. आयोजन के उद्देश्य को लेकर रेनू ने बताया कि पुलिस कर्मियों में टीम भावना और खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा विकसित करना है. यह खेल सफलता और असफलता को छोड़ आगे बढ़कर खेल भावना के साथ काम करने की प्रेरणा देती है.
बताया गया कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कृत भी किया जाएगा. मौके पर कोडरमा एसपी कुमार गौरव,हजारीबाग एसपी मनोज रत्न चौथे,रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार,गिरिडीह एएसपी हारीश बिन जमां,एएसपी अभियान गुलशन तिर्की,एसडीपीओ डुमरी मनोज कुमार,डीएसपी संजय राणा,डीएसपी साइबर संदीप सुमन समदर्शी,मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम,नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.