चोरी : बेटे से मिलने अहमदाबाद गए थे पुलिस इंस्पेक्टर..चोरो ने नवादा वाले घर को कर दिया साफ..
Edited By:
|
Updated :09 Sep, 2022, 08:44 AM(IST)


नवादा-रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर गजेंद्र प्रसाद सिंह के घर 20 लाख से ज्यादा के नगदी और आभूषण की चोरी हुई है.चोरी की यह घटना जिले के नवादा नगर थाना क्षेत्र के वीआईपी कॉलोनी में हुई है.
चोरी की लिखात शिकायत रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर ने की है.शिकायत के मुताबिक वे अपना घर बंद कर पत्नी के साथ बेटे के यहां अहमदाबाद गए हुए थे.इस बीच चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया.जब वे एक महीने वापस आए तो घर के सभी कमरे का ताला टूटा पड़ा था. घर का सारा सामान तितर-बितर था.ऐसी आशंका है कि चोर गली की ओर से छत के रास्ते घर के अंदर प्रवेश किया है और बंद घर का फायदा उठा कर सारा समान लेकर चलता बना है.एक अनुमान के मुताबिक 45 हजार नगदी समेत करीब 20 लाख रुपए मूल्य के आभूषण की चोरी हुई है.वहीं शिकायत के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है.
नवादा से सन्नी भगत की रिपोर्ट