PM Modi : सिवान में RJD और कांग्रेस पर PM ने साधा निशाना, कहा- मोदी बाबा साहेब को अपने दिल में रखता है


सिवान। पीएम मोदी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर बिहार के सिवान जिला पहुंचे। जहां उन्होंने ने आवास-बिजली-रेलवे समेत 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने सीवान जिले के जसौली में जनसभा को भी संबोधित किया। अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि बिहार समृद्ध होगा तो भारत भी महाशक्ति बनेगा। उन्होंने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- आरजेडी, कांग्रेस वाले बाबा साहेब को पैरों में रखते हैं, मोदी उन्हें अपने दिल में रखता है।
पीएम मोदी के साथ मंच पर NDA के बड़े नेता रहे मौजूद
पीएम मोदी की सीवान रैली में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत एनडीए के कई नेता मंच पर मौजूद रहे। सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि ये लोग बिना मतलब का अनाप-शनाप प्रचार कर रहे हैं। इस जनसभा से पीएम मोदी ने बिहार के 22 शहरों में सीवरेज और जलापूर्ति से जुड़ी योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। उन्होंने पाटलिपुत्र से गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा पीएम आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त की राशि भेजी गई। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम लगातार बिहार आकर परियोजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं। बीते 3 सप्ताह में यह उनका दूसरा बिहार दौरा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार के लोग कठिन से कठिन परिस्थिति में काम करके दिखा देते हैं। वे कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते हैं। उन्होंने RJD और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मगर पंजे और लालटेन वालों ने उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई। अब कई चुनौतियों को पार करते हुए नीतीश के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार को वापस पटरी पर लाई है।
आरजेडी पर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने भाषण में एनडीए से पहले के शासनकाल को जंगलराज बताते हुए आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने जंगलराज का सफाया किया है। यहां के हमारे नौजवानों ने तो 20 साल पहले के बिहार की बदहाली सिर्फ किस्सों और कथाओं में ही सुनी है। उन्हें अंदाजा ही नहीं है कि जंगलराज वालों ने बिहार की क्या हालत बना दी थी। विपक्ष पर बरसते हुए पीएम ने कहा कि जिस बिहार ने सदियों तक भारत की प्रगति को नेतृत्व दिया, कांग्रेस और आरजेडी के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया था।