BIHAR POLITICS : 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की पूर्णिया में एतिहासिक रैली,रेणु देवी ने प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी


पूर्णिया:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी15सितंबर को पूर्णिया में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसको लेकर एनडीए के सभी बड़े नेता अब पूर्णिया पहुंचने लगे हैं। आज बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए लोगों को घर-घर जाकर आमंत्रित करेंगे। इस मौके पर रेणु देवी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में विकास की बयार बह रही है लेकिन कुछ लोग एनडीए को धन्यवाद देने के बदले खुद क्रेडिट लेने में लगे हैं।
पूर्णिया में एयरपोर्ट का निर्माण हुआ है जबकि पूरे राज्य में बड़ी-बड़ी सड़के, ब्रिज, स्कूल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण हुए हैं। जिससे बिहार प्रगति के दिशा में आगे बढ़ रहा है। यह बदलाव पिछले20वर्षों में देखने को मिला है। लेकिन कांग्रेस के नेता को यह बदलाव नहीं दिखता है।
बता दे किप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया जिले का दौरा करेंगे। यह दौरा सीमांचल क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इस दौरान प्रधानमंत्री कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने जा रहे हैं। इनमें पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन भी शामिल है, जिससे इस पिछड़े क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ेगी।