PM नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को आयेंगे देवघर : सारठ में भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह के पक्ष में करेंगे चुनावी सभा
Edited By:
|
Updated :12 Nov, 2024, 01:11 PM(IST)
Reported By:
सारठ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को देवघर के सारठ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मधुपुर अनुमंडल के सारठ व मधुपुर विधानसभा की सीमा पर स्थित रांगा सिरसा मैदान में दोपहर 1:45 बजे उनका चुनावी सभा आयोजित है.
प्रधानमंत्री सारठ में मधुपुर, सारठ, जरमुंडी, देवघर, जामताड़ा, नाला, शिकारीपाड़ा, जामा व दुमका विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम की सुरक्षा सहित अन्य मानकों- मापदंड को धरातल पर उतराने को लेकर एसपीजी सहित सुरक्षा की केंद्रीय एजेंसियां एवं जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड में है. वहीं मंच सहित अन्य इंतजाम को अंतिम रूप देने का कार्य किया जा रहा है.
सारठ से मुकेश कुमार की रिपोर्ट--