PM Modi : 30 मई को बिहार दौरे पर आएंगे PM मोदी, करोड़ों की परियोजनाओं का कर सकते हैं ऐलान


पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में जानकारी दी। इस दौरान PM मोदी 30 मई को पटना और रोहतास में रहेंगे। पीएम पहले पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद रोहतास के बिक्रमगंज जाएंगे। यहां पहले नवीनगर में 600 मेगावाट पावर प्रोजक्ट समेत कई विकास परियोजनाओं की सौगात बिहारवासियों को देंगे। इसके बाद पीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
सम्राट और संजय झा ने कार्यक्रम स्थल किया निरीक्षण
बता दें कि काराकाट विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं जदयू अध्यक्ष संजय कुमार झा हवाई मार्ग से बिक्रमगंज पहुंचे। जहां दोनों नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और मिडिया से बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी दौरे के बारे में जानकारी दी।
दरसअल आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का यह दौरा काफी अहम होगा। इससे पहले दो बार पीएम मोदी बिहार आ चुके हैं। 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने आए थे। इसके बाद 24 अप्रैल को मधुबनी में पंचायती राज दिवस के मौके पर 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया था।