पीएम मोदी आए सौगात लाए : बेतिया से बिहार को PM मोदी ने दी 13 हजार करोड़ की सौगात, इन-इन परियोजनाओं किया उद्घाटन-शिलान्यास व लोकार्पण

Edited By:  |
Reported By:
 PM Modi gave a gift of Rs 13 thousand crores to Bihar from Bettiah, inaugurated these projects, laid the foundation stone and inaugurated them.  PM Modi gave a gift of Rs 13 thousand crores to Bihar from Bettiah, inaugurated these projects, laid the foundation stone and inaugurated them.

Desk:बिहार के बेतिया में आयोजित विकसित बिहार विकसित भारत कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिस्सा लिया। इस मौके पर पीएम मोदी ने 13 हजार करोड़ रूपये कीरेल,सड़क और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस से संबंधित विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास,लोकार्पण और उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने 109 किमी लंबी इंडियन ऑयल की मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एलपीजी पाइपलाइन का उद्घाटन किया। मोतिहारी में इंडियन ऑयल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और स्टोरेज टर्मिनल को समर्पित किया। एचबीएल के सुगौली और लौरिया में अनाज आधारित इथेनॉल परियोजनाओं की आधारशिला रखा।

इसके साथ ही एनएच-28ए के पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल खंड को पक्की सड़क सहित दो लेन,NH-104 के शिवहर-सीतामढ़ी-खंड को दो लेन, एनएच-19 बाईपास के बाकरपुर हाट-मानिकपुर खंड को चार लेन, गंगा नदी पर पटना में दीघा-सोनेपुर रेल-सह-सड़क पुल के समानांतर गंगा नदी पर छह लेन केबल ब्रिज के निर्माण सहित परियोजनाओं की आधारशिला रखा।

इसके अलावे प्रधानमंत्री विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण,उद्घाटन और शिलान्यास किया। बापूधाम मोतिहारी-पिपराहां तक 62 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित किया। नरकटियागंज-गौनाहा गेज परिवर्तन सहित अन्य कार्यों का भी उद्घाटन किया। 96 किमी लंबी गोरखपुर कैंट-वाल्मीकि नगर रेल लाइन के दोहरीकरण और विद्युतीकरण और बेतिया रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखा। नरकटियागंज-गौनाहा और रक्सौल-जोगबनी के बीच दो नई ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाया। इस मौके पर राज्यपाल बिहार,उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,विजय सिन्हा,केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय,मंत्री विजय चौधरी,मंत्री संतोष सुमन मौजूद रहे।


Copy