BIG NEWS : भागलपुर से PM मोदी ने किसानों को दी बड़ी सौगात, किसान निधि की 19वीं किस्त की जारी, CM नीतीश को बताया लाडला

Edited By:  |
 PM Modi gave a big gift to the farmers from Bhagalpur.  PM Modi gave a big gift to the farmers from Bhagalpur.

BHAGALPUR :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने एक दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचे। पूर्णिया एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद वे हेलिकॉप्टर से भागलपुर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें पारंपरिक मखाने की माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने 22,000 करोड़ रुपये की 19वीं किस्त "प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना" के तहत किसानों के खातों में ट्रांसफर की।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भागलपुर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का जिक्र किया और कहा कि यह धरती शहीद तिलका मांझी की भूमि है और सिल्क सिटी के रूप में प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसानों की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है और किसानों को खाद, बीज, सिंचाई और आपदा के समय सहायता सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर के मंच से संबोधन की शुरुआत में जब मंचासीन नेताओं का नाम लेना शुरू किया तो नीतीश कुमार को लेकर 'हमारे लाडले मुख्यमंत्री' कहा।

बिहार के सुपरफूड 'मखाना' को मिलेगा वैश्विक बाजार

पीएम मोदी ने बिहार के मखाना किसानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि इस सुपरफूड को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए 'मखाना बोर्ड' के गठन का एलान किया गया है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं और अब मखाने को दुनिया भर के बाजारों तक पहुंचाया जाएगा।

'हर रसोई में पहुंचे भारत का उत्पाद'

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका सपना है कि दुनिया की हर रसोई में भारत के किसानों का उगाया हुआ कोई न कोई उत्पाद जरूर पहुंचे। इसके लिए सरकार ने 'पीएम धन धान्य योजना' की शुरुआत की है, जिसके तहत देश के 100 पिछड़े कृषि जिलों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार ने 10,000 किसान उत्पादक संगठन (FPOs) बनाने का लक्ष्य रखा था, जिसे पूरा कर लिया गया है।

'जंगलराज वालों को हमारी धरोहर से नफरत'

प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ का उल्लेख करते हुए विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का विरोध करने वाले लोग अब महाकुंभ को भी निशाना बना रहे हैं लेकिन देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि एनडीए सरकार भारत की गौरवशाली धरोहर को संरक्षित करने और देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए विपक्षी गठबंधन की अगुवाई कर रहे आरजेडी को निशाने पर लिया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस समय प्रयागराज में एकता का महाकुंभ चल रहा है। ये भारत की आस्था का, भारत की एकता और समरसता का सबसे बड़ा महोत्सव है। पूरे यूरोप की जितनी जनसंख्या है, उससे भी अधिक लोग इस एकता के महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं, लेकिन ये जंगलराज वाले महाकुंभ को गाली दे रहे हैं।’

इस दौरे में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और एनडीए के सहयोगी दलों के प्रमुख नेता भी मौजूद रहे।