PM किसान सम्मान निधि योजना में मिले फर्जी लाभार्थी : जांच में मिली अनियमितता के बाद 1276 लोग गलत तरीके से ले रहे थे लाभ, हटाये गये नाम

Edited By:  |
Reported By:
pm kisan samman nidhi yojana mai mile farjee labharthi pm kisan samman nidhi yojana mai mile farjee labharthi

देवघर : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में देवघर में बड़ी गड़बड़ी का उजागर हुआ है. देवघर में कुल 1276 अयोग्य महिला व पुरुष सहित नाबालिग पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे थे. इन सभी अयोग्य लोगों का नाम पोर्टल से डिलिट कर दिया गया है.

जिला कृषि पदाधिकारी की आंतरिक जांच में इन गड़बड़ियों के संकेत मिलने के बाद सभी 10 अंचलों के सीओ को पत्र भेजकर इसकी जांच कराने का आग्रह किया गया. सीओ द्वारा राजस्व कर्मचारी व सीआइ के स्तर से जांच कराने के बाद गाइडलाइन के बाहर इस योजना में अयोग्य लोगों का नाम पाया गया. जांच में पाया गया कि एक ही परिवार में पति व पत्नी दोनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे थे,जबकि एक ही पर्चा में कम जमीन रहने के बावजूद कई हिस्सेदारों द्वारा इस योजना का लाभ लिया जा रहा था. इसके साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों का भी नाम इस योजना में शामिल हो गया था. केंद्र सरकार से पीएम सम्मान निधि योजना के तहत दो हजार रुपये किस्त बार इन लाभुकों के खाते में जा रही थी. सीओ के स्तर से रिपोर्ट आने के बाद नाम पोर्टल से हटा दिया गया है. अब इन लाभुकों के खाते में राशि नहीं जाएगी.

सारठ से मुकेश भोक्ता की रिपोर्ट--