नीतीश कैबिनेट के विस्तार के बीच PK का BJP पर तंज : कहा : बिहार बीजेपी अध्यक्ष की नहीं है कोई पहचान, अगले चुनाव में भुगतना होगा बड़ा खामियाजा

Edited By:  |
Reported By:
PK taunts BJP amid expansion of Nitish cabinet PK taunts BJP amid expansion of Nitish cabinet

PATNA : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बीजेपी पर सीधा निशाना साधा है और कहा है कि अगर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को किसी गांव में खड़ा कर दिया जाए तो उन्हें 10 लोग भी नहीं पहचान पाएंगे।

नीतीश कैबिनेट के विस्तार के बीच PK का BJP पर तंज

इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि यह वही बीजेपी है, जो खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है लेकिन बिहार में उसकी स्थिति दयनीय है। उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी के पास खुद का कोई मजबूत चेहरा नहीं है। नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाकर बीजेपी खुद को डुबो रही है। आज बीजेपी के पास बिहार में कोई स्पष्ट नेतृत्व नहीं है और इसीलिए उन्होंने 43 विधायकों के साथ नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाए रखा है।

'अगले चुनाव में भुगतना होगा बड़ा खामियाजा'

प्रशांत किशोर ने इसे बीजेपी की बड़ी रणनीतिक गलती बताया और दावा किया कि इसका खामियाजा पार्टी को अगले चुनावों में भुगतना पड़ेगा।