पिंडदानी की मौत : पितरों के पिंडदान के यूपी से गया जा रहे एक यात्री की कैमूर में मौत..
भभुआ- खबर कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के समेकित चेकपोस्ट की है जहां गया पिंड दान किए जा रहे एक यात्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई हालांकि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया जिसके बाद पूलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
साथी यात्रियों ने बताया कि यात्रियों का एक जत्था यूपी के अलग-अलग जिले से निजी बस से हम लोग वाराणसी होते हुए गया पिंडदान के लिए जा रहे हैं जैसे ही समेकित चेकपोस्ट पर पहुंचे 70 वर्षीय अवनीश भाया ठाकुर शौच करने के लिए उतरे जहां उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई काफी खोजने के बाद सव हम लोगों को मिल पाया जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के माध्यम से पुलिस को दे दिया गया है।
वही मोहनिया थाने के एसआई मनोज कुमार ने बताया कि पिंडदान के लिए यात्रियों का एक जत्था गया जा रहा था जहां यूपी के गोंडा जिले के नवाबगंज थाना अंतर्गत बल्लीपुर गांव के रहने वाले 70 वर्षीय अवनीश भाया ठाकुर की हार्ट अटैक से मौत हो गई परिजन पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते हैं जिसे पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।