VIRAL : NAWADA के BJP नगर अध्यक्ष का पिस्टल लहराते फोटो हुआ वायरल...कार्रवाई की मांग..
Nawada:-बड़ी खबर नवादा से हैं..यहां भारतीय जनता पार्टी(bjp) के नगर अध्यक्ष रौशन कुमार का दोनो हाथों में पिस्टल लिए फोटो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है...फोटो के वायरल होने के बाद यूजर्स द्वारा सोसल मीडिया के जरिए रौशन और बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है.
वहीं फोटो वायरल होने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है..वहीं पार्टी के जिला इकाई के अन्य नेता भी नाराज हैं. पार्टी के कुछ नेताओं ने नगर अध्यक्ष रौशन कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हौने पार्टी के लिए तो अभी तक कुछ काम किया नहीं है..उलटे उनके इस फोटो से पार्टी की बदनामी हो रही है.ऐसे लोगों के खिलाफ सीनियर पार्टी नेताओं को संज्ञान लेना चाहिए..
सूत्रों की मानें तो दोनो हाथ में हथियार लिए रौशन कुमार की वायरल तस्वीर वर्ष 2019 में राष्ट्रीय आर्य क्षत्रिय संघ द्वारा करनाल में शस्त्र पूजन के आयोजन के दौरान ली गई थी. पर ये पिस्टल लाइसेसी है या गैर लाईसेसी.. ये जांच का विषय है.इसके साथ ही हथियार के साथ इस तरह का फोटो खीचवाना कहीं से भी सही नहीं कहा सकता है.
नवादा से सन्नी भगत की रिपोर्ट