डुमरी पंचायत में सड़क निर्माण में देरी : फूटा लोगों का गुस्सा, मुखिया पति को चप्पल की माला पहनाने की कोशिश


नवादा:-बिहार के नवादा जिले में विकास कार्यों की अनदेखी से नाराज ग्रामीणों ने मुखिया पति के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। यह डुमरी पंचायत की मुखिया सीमा कुमारी के पति सुभाष सिंह पर विकास योजनाओं में देरी का आरोप है।
ग्रामीणों ने सुभाष सिंह को चप्पल की माला पहनाने का प्रयास किया। सुभाष सिंह मौके से भाग निकले। ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में विकास के नाम पर धोखा जैसे टेक्स्ट जोड़कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
डुमरी पंचायत में सड़क निर्माण जैसी बुनियादी सुविधाओं में देरी से लोग परेशान थे। मुखिया पति पर पंचायत के फंड के दुरुपयोग का भी आरोप है। ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और चप्पल की माला पहनाने की कोशिश की।
वीडियो में भागते हुए सुभाष सिंह और उनका पीछा करते ग्रामीण साफ दिख रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विकास का वादा बड़े नेताओं से सुनते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत अलग है। उनका मानना है कि काम न करने वाले जनप्रतिनिधियों को ऐसे ही जवाब मिलना चाहिए।
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट