Bihar News : बिहार के लोग थोड़ी अशिक्षित हो सकते हैं लेकिन मूर्ख नहीं- पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा

Edited By:  |
People of Bihar may be a little uneducated but not stupid - former minister Upendra Kushwaha People of Bihar may be a little uneducated but not stupid - former minister Upendra Kushwaha

डेस्क बिहार:- आरएमएल प्रमुख सह पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को रोहतास पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।सासाराम परिसदन में विपक्षी दलों पर टिप्पणी के दौरान आर एल एम प्रमुख सह पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा बिहार के लोग थोड़ी अशिक्षित हो सकते हैं लेकिन मूर्ख नहीं। विपक्षी पर निशाना साधते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विपक्षी का काम है कि जनता के मुद्दा को सरकार के समक्ष उठाने की लेकिन विपक्षी के पास कोई मुद्दा नहीं है।


बिहार में चुनाव है जनता को भ्रमित कर कुछ वोट बटोरने का कार्य विपक्ष कर रहा है। एसआईआर मामले पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से भारत में रह रहे लोगों पर कार्रवाई के लिए कानून के तहत ही कार्य किया जा रहा है जिसको भी आना है यह नागरिकता प्राप्त करना है कानूनी तौर पर प्राप्त कर सकते हैं।


लेकिन चोरी छिपे वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा कर अवैध तरीके से रहने वाले पर कार्रवाई जारी है। कहा कि विपक्षी दल नीचे गिरकर राजनीति कर रही है। इसे कल्पना भी नहीं कि जा सकती है कि प्रधानमंत्री के मां पर टिप्पणी करना राजनीति में इतना नीचे गिरकर कार्य नहीं करना चाहिए।


वहीं उन्होंने केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जेल में रहकर सरकार चलाना बिल्कुल गलत है और ऐसा कानून लाकर कार्रवाई करना उचित है लोग जेल जाकर भी सरकार चलाने का कार्य कर रहे हैं जबकि नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देनी चाहिए।


पटना में5सितंबर का उनका रैली है बिहार में चुनाव को लेकर भी कार्यकर्ताओं का विमर्श विचार विमर्श किया जा रहा है। फीडबैक ली जा रही है इसी कड़ी में हो सासाराम पहुंचे कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श भी किया।

रोहतास से उपेंद्र कुशवाहाकी रिपोर्ट