मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक : जुलूस में धारदार हथियार और डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध

Edited By:  |
Peace committee meeting regarding Muharram Peace committee meeting regarding Muharram

पलामू : प्रखंड विकाश पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी रणबीर कुमार की अध्यक्षता में थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम मनाने के साथ ताजिया जुलूस निकालने की अपील की. कहा जुलूस के दौरान डीजे के साथ धारदार हथियार पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. जुलूस निकालने पर थाना से अनुमति लेना अनिवार्य होगा. इसका पालन नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई होगी.

पुलिस अंचल निरीक्षक रामअशीष पासवान ने कहा की कोई भी धर्म या मजहब हमें आपस में बैर करने की शिक्षा नहीं देती है. हमें आपसी भाईचारा के साथ पर्व मनाना चाहिए. मौके पर रामबिलाश सिंह, मुखिया इसरार अहमद, शशिभूषण पाल, इरफान अंसारी, अलीशेर अंसारी, देवनंदन सिंह, संतोष राम, नैयर रज्जा, मुन्नी देवी के अलावे समिति के कई लोग उपस्थित रहें.