हत्या के बाद बवाल : खगड़िया में पैक्स अध्यक्ष की गोली मार हत्या..RJD ने काटा बवाल
                                            
                                            
                                            खगड़िया- पैक्स अध्यक्ष चंदन यादव की हत्या के बाद बवाल मचा है.हत्या के विरोध में खगड़िया सदर अस्पताल में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया है. हत्या की वारदात जिले के मोरकाही थाना इलाके के लचका पुल के पास हुई है.
सदर अस्पताल परिसर में पैक्स अध्यक्ष चंदन यादव के शव के सामने राजद के स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।राजद नेताओं ने कहा कि खगड़िया में अपराधी बेखौफ हो गया है।जन प्रतिनिधियों को निशाना बनाया जा रहा है।लेकिन पुलिस इन अपराधियों अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है। दो जनप्रतिनिधियों पर हमला हुआ है।दोनों मामलों में पुलिस का हाथ खाली है।

आपको बता दें कि पहले मानसी प्रखंड के अमनी पंचायत के सरपंच को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया और फिर कुछ घंटे बाद चातर प्राथमिक कृषि सोसायटी यानी पैक्स अध्यक्ष चंदन यादव को गोलियों से भून कर हत्या कर दिया।
                                




