अररिया में पत्नी के प्यार में दे दी जान : लाइसेंसी बन्दूक से खुद को मारी गोली, जानें पूरी स्टोरी
Edited By:
|
Updated :16 Nov, 2021, 03:03 PM(IST)
Reported By:


ये घटना अररिया के जोकीहाट बाजार इलाके की बतायी जा रही है। जोगी भगत नाम के शख्स ने अपनी लाइसेंसी दोनाली बन्दूक से ही खुद को गोली मार कर अपनी लीला समाप्त कर ली है। बताया जा रहा है की 6 महीना पहले ही पत्नी की मौत हो गई थी जिसके बाद कारोबारी जोगी भगत लगातार डीप्रेशन में ही चल रहा था।
आशंका जतायी जा रही है कि पत्नी के वियोग को वह बर्दाश्त नहीं कर सका और खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
घटनास्थल पर पहुंचे सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने मामले की वैज्ञानिक अनुसन्धान को लेकर भागलपुर से फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम को भी बुला लिया है।