पटना के हज भवन में JDU का इफ्तार : नीतीश-तेजस्वी समेत कई नेता रहे मौजूद, सैकड़ों रोजेदार हुए शामिल

Edited By:  |
patna ke haj bhawan me jdu ka iftaar party patna ke haj bhawan me jdu ka iftaar party

पटना : बिहार की सियासत में इन दिनों दावत-ए-इफ्तार का सिलसिला जारी है। शनिवार को जेडीयू की ओर से पटना के हज भवन में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान CM नीतीश और डिप्टी CM तेजस्वी यादव समेत कई नेता मौजूद रहे। वहीँ हज भवन में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में सैकड़ों रोजेदार भी शामिल हुए।

वहीं कार्यक्रम के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बडी तादाद में इफ्तार पार्टी में लोग शामिल हुए। सीएम हाउस में भी इफ्तार का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सासाराम और बिहारशरीफ में हुई हिंसा के मामले में अधिकारी अपना काम कर रहे हैं। सरकार पीडित लोगों को मदद देने के लिए नुकसान का आंकलन कर रही है।

देखिये खास तस्वीरें -