पटना-गया रेलखंड पर बड़ा हादसा : मालगाड़ी ने ट्रैक्टर को मारी जोरदार टक्कर, जानिए फिर क्या हुआ
JAHANABAD : बड़ी खबर आ रही है पटना गया रेल खंड के जहानाबाद इलाके से जहाँ अवैध रूप से रेल क्रॉसिंग को पार करने के दौरान ही एक ट्रैक्टर मालगाड़ी की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद रेल खंड सेवा दो घंटे तक बाधित हो गई।
मामला पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद इलाके के हरनीताड नेर गांव के पास का बताया जा रहा है। पूआल से ओवरलोड ट्रैक्टर अवैध तरीके से क्रॉसिंग पार कर रहा था तभी अचानक माल गाड़ी आ गई और हादसा हो गया । मौके पर किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
वहीं हादसे के बाद रेल खंड सेवा दो घंटे से बाधित है। इस घटना की जानकारी रेल थाने की पुलिस को दी गई है दल बल के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और ट्रैक्टर के मलबे को हटाया जा रहा है।
आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही गया पटना रेलखंड पर पैसेंजर गाड़ी एवं ट्रैक्टर में टक्कर हुई थी। इतने हादसों के बावजूद भी रेल विभाग अवैध क्रॉसिंग को बंद करवा पाने में असमर्थ दिख रहा है।