पटना-गया पैसेंजर ट्रेन से शराब बरामद : शौचालय में छिपा ले जा रहे थे तस्कर, यात्रियों के बीच मचा हड़कंप
JAHANABAD :बिहार में शराबबंदी है लेकिन शराब माफिया अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं। दूसरे राज्य से शराब की तस्करी कर बिहार में शराब बेचने का धंधा ट्रेनों के जरिए किया जा रहा है।ऐसा ही खुलासा हुआ है जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर जहां पैसेंजर ट्रेन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।
रेल थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी पैसेंजर ट्रेन से शराब तस्कर द्वारा शराब लेकर जा रहा है। इसी के आधार पर ट्रेन की तलाशी ली गई तो पैसेंजर ट्रेन के शौचालय से 79 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। हालांकि इस दौरान शराब माफिया फरार हो गये।पैसेंजर ट्रेन की तलाशी लेते वक्त यात्रियों में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ट्रेन पर पुलिस बल को देखकर यात्री भी अवाक रह गए । यात्रियों का कहना है कि शराब माफिया पुलिस को देख कर शराब छोड़ कर फरार हो गए।
रेल थानाध्यक्ष मोनू कुमार राजा ने बताया कि गया से पटना जा रही ट्रेन से शराब बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि रेल पुलिस लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है कि किसका शराब था और कहां ले जाया जा रहा था। कौन-कौन लोग इसमें शामिल थे। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कौन सा शराब माफिया इस कारनामे में शामिल था। कौन सा नेटवर्क इसमें काम कर रहा है सभी पहलू पर जांच किया जा रहा है।
जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट ...