सिनेप्रेमियों के लिए खुशखबरी : पहली बार 'पटना सिने फेस्टा' का होगा आयोजन, जानिए क्या होगा खास


PATNA :कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा समर्थित तथा सिनेयात्रा और हाउस ऑफ वेराइटी द्वारा आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टिवल 'पटना सिने फेस्टा' का आयोजन पहली बार बिहार में किया जा रहा है।
सिनेमाप्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी
बताया जा रहा है कि अगर यह सफल रहा तो कई दिग्गज कलाकार इसमें शामिल भी होंगे। इस आयोजन को लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटियों की शुभकामनाएं मिल रहीं हैं। 19 से 23 जून के बीच आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टिवल 'पटना सिने फेस्टा' को लेकर रीजेंट सिनेमा परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रविराज पटेल, ने बताया कि 19 से 23 जून के बीच कई भारतीय फिल्मों का प्रसारण किया जाएगा।
इस दौरान कई भाषाओं में फिल्म देखने का मौका मिलेगा। 19 जून को ओपनिंग सेरेमनी के दौरान गुजराती फीचर फिल्म का प्रसारण होगा। इसके साथ ही हिंदी रीकैप फीचर फिल्म गुलमोहर का भी प्रसारण किया जाएगा।
राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय के सहयोग से फिल्म पोस्टर प्रदर्शनी तथा कैनवस पटना के सहयोग से चित्र प्रदर्शनी भी लगेगी। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त निर्देशक निलांजन रीता दत्ता एवं आर्या, कालापानी फेम अभिनेता विकास कुमार के मास्टर क्लासेज होंगे जबकि कई फिल्मों के फिल्मकारों के साथ सवाल-जबाब का सत्र भी रखा गया है।
पटना सिने फेस्टा को भारतीय फ़िल्म और टेलिविज़न संस्थान, पुणे (एएफटीआईआई), राष्ट्रीय फ़िल्म विकास निगम तथा राष्ट्रीय फ़िल्म संग्रहालय सहित फ़िल्म क्रिटिक गिल्ड ने भी सहयोग किया है। पटना सिने फेस्टा इस लिहाज़ से भी महत्वपूर्ण आयोजन समझा जा सकता है कि इसमें क्यूरेटेड कई ऐसी फिल्में शामिल हुई हैं जो अब तक किसी ओटीटी या थिएटर में रिलीज़ नहीं हुई है।
(पटना से अंकिता सिंह की रिपोर्ट)