नवादा में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही : इलाज में बरती कोताही और मरीज की हो गई मौत, परिजनों ने किया बवाल, विधायक ने की जांच की मांग


NAWADA :नवादा के हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की लापरवाही से एक मरीज की मौत हो गई। बताया जा रहा है हिसुआ थाना क्षेत्र के बजरा गांव के विजय पासवान पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे।
नवादा में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात आयुष चिकित्सक डॉ. ज्योति किशोर ने बिना जांच के मरीज को इंजेक्शन दे दिया। बताया जाता है कि मांसपेशियों में दिए जाने वाले इंजेक्शन को नस में देने से मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे।
अस्पताल पहुंचीं विधायक
चिकित्सक की लापरवाही की सूचना पर स्थानीय विधायक नीतू कुमारी अस्पताल पहुंचीं और सिविल सर्जन को चिकित्सक की लापरवाही से मरीज की मौत की सूचना दी, जिसके बाद सिविल सर्जन नीता अग्रवाल अस्पताल पहुंचे। वहीं, घटना के बाद चिकित्सक मौके से फरार बताया जा रहा है।
विधायक नीतू कुमारी ने बताया कि इस अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही की शिकायतें पहले भी मिली हैं। हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी अक्सर ड्यूटी से गायब रहते हैं। अप्रशिक्षित नर्स, आयुष चिकित्सक और ड्रेसर ही मरीजों का इलाज करते हैं, जिससे अस्पताल में आए मरीजों को राहत की जगह दर्द बढ़ता जाता है।
विधायक ने चेतावनी दी है कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो मरीजों की जान का जोखिम बना रहेगा। अस्पताल में हंगामे के बाद पहुंची सिविल सर्जन डॉ. नीता अग्रवाल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिविल सर्जन ने मानी डॉक्टर से हुई गलती
सिविल सर्जन नीता अग्रवाल ने बताया कि हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात आयुष चिकित्सक डॉ. ज्योति किशोर ने मरीज को इंजेक्शन सही दिया लेकिन इंजेक्शन देने का तरीका गलत था। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
बहरहाल, चिकित्सक पर कार्रवाई की जाएगी। हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, चिकित्सक की लापरवाही से मरीज की मौत के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है ।