पशुपति पारस की पार्टी को करारा झटका : वैशाली जिला अध्यक्ष समेत 105 कार्यकर्ताओं ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में हुए शामिल
पटना : वैशाली जिला अध्यक्ष सहित 105 कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पशुपति पारस की पार्टी को करारा झटका देते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का दामन थाम लिया.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में बड़ी संख्या में रालोजपा के वैशाली जिला अध्यक्ष मनोज सिंह सहित पूरी जिला कमिटी के 105 साथियों ने मंगलवार को पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने प्रदेश कार्यालय में सभी नए साथियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर रालोजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, भरत साह,पिंकू सिंह, बीरेंद्र सिंह सहित कई महत्वपूर्ण कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए.
प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि–“माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी के विज़न‘बिहार फर्स्ट,बिहारी फर्स्ट’में आस्था दिखाते हुए आज ये सभी साथी पार्टी से जुड़े हैं. इनके आने से संगठन को और बल मिलेगा तथा वैशाली जिले में पार्टी की स्थिति और मज़बूत होगी.”
इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यानंद शर्मा, मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट, विनीत सिंह, रवि रंजन सिंह, निशांत मिश्रा, मनीष सिंह, जितेंद्र यादव, अनिल पासवान सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे.