परिवार में मातम : देवघर में कुएं से वृद्ध का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
pariwar mai maatam pariwar mai maatam

देवघर: बड़ी खबर देवघर से है जहां पथरड्डा ओपी थाना क्षेत्र के सुगदीबाद गांव में कुएं से 65 वर्षीय वृद्ध का शव मिला है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार सुगदीबाद निवासी लगभग 65 वर्षीय बालो रवानी मानसिक रोगी था. वह खेत देखने घर से निकला था. काफी देर बाद भी वो घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन करना शुरू कर दी. इसी दौरान गांव के ही बहियार के एक सिंचाई कुएं में उसका शव कुएं में तैरता मिला. इसके बाद ग्रामीणों ने शव को कुएं से बाहर निकाला और घटना की जानकारी पथरड्डा ओपी पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई . पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा. वहीं घटना से परिजनों में रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. बताया जा रहा है कि मृतक का इकलौता पुत्र रघु रवानी बंगाल में मजदूरी करता है.