परिवार में मातम : पालीगंज में तबीयत बिगड़ने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
पटना:बड़ी खबर पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल से है जहां सिगोरी थाना क्षेत्र के करहरा गांव में गुरुवार रात अचानक तबीयत खराब होने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. घटना से परिवार में मातम छाया हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पालीगंज अनुमंडल के सिगोरी थानाक्षेत्र के करहरा गांव में बीते गुरुवार रात्रि अचानक तीन लोगों की तबीयत बिगड़ गई. इसमें पिता और दो पुत्र शामिल है. जहां एक बेटे की मौत घर पर ही हो गई जबकि पिता और दूसरे बेटे की मौत पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई. मृतक पिता की पहचान नीरज साव जबकि आठ साल का निर्मल कुमार और चार साल का निर्भय कुमार के रूप में हुई है. इधर एक साथ तीन लोगों की मौत के बाद गांव में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और परिवार में मातम छा गया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस औरFSLकी टीम मौके पर पहुंची है. इस संबंध में पटना पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला फूड पॉइजिंग का लग रहा है. पुलिस हर बिन्दु को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है.
पटना से विवेक कुमार राय की रिपोर्ट--