परिवार में मातम : सारठ में चेकडैम में डूबने से 1 बच्चे की मौत, घटना से सनसनी

Edited By:  |
Reported By:
pariwar mai maatam pariwar mai maatam

सारठ: बड़ी खबर देवघर केसारठ से जहां थाना क्षेत्र के मंझलीमेटरिया गांव में चेकडैम में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है.


घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन के करीब साढ़े तीन बजे सारठ के मंझलीमेटरिया गांव के रहने वाले तेजू राय के पुत्र जिगर राय घर से खेलने के लिए निकला था. ग्रामीणों की सूचना पर मृतक की मां ने जोरिया स्थित चेकडैम में बच्चे का शव देखा. घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सारठ थाना प्रभारी शैलेश कुमार पाण्डेय को दिया गया. सूचना मिलते ही सारठ थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं घटना से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.