परिवार में मातम : तेज गति से आ रही ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की हुई मौत, घटना से सनसनी


बोकारो: खबर है बोकारो की जहां चास थाना क्षेत्र के जोधाडीह मोर स्थित धनबाद-पुरुलिया मुख्य मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग को सदर अस्पताल बोकारो पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि पिता हरिपद महतो खेती बाड़ी का काम करते थे और आज सामान खरीदने के लिए चास आए हुए थे. इसी दौरान सड़क हादसे की सूचना मिली और अस्पताल आकर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी. मृतक के पुत्र ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए सुबह में ही घर से निकला था. मृतक हरिपद महतो भुइयां द्वारिका का रहने वाला था. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और शव के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.