परिजनों में मातम : घर में आग लगने से बोकारो के मजदूर की बेंगलुरु में मौत, 5 गंभीर रुप से घायल
बोकारो : बड़ी खबर बोकारो से है जहां बोकारो के 27 वर्षीय मजदूर की बेंगलुरु में घर में गैस लीकेज के बाद आग लगने से दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में 5 व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गये. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय कमरे में मृतक मजदूर और उनका एक भाई एवं 4 रिश्तेदार मौजूद थे. इसमें 2 धनबाद के रहने वाले हैं. घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया जहां सभी का इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक यह सभी मजदूर डेढ़ माह पूर्व बेंगलुरु काम करने गए थे. घर में गैस लीकेज के कारण आग लगने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए बेंगलुरु स्थित अस्पताल भेजा गया. घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार के लोगों में मातम का माहौल है.
बताया जा रहा है कि इस हादसे में चास प्रखण्ड के न्यू सिजुआ के रहने वाले असलम अंसारी उर्फ सोनू की मौत हो गई. वहीं धनबाद जिले के खोरियों का रहने वाला मिराजुद्दीन गंभीर रूप से घायल है जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. वहीं 4 अन्य गंभीर रुप से घायल हैं. आपस में सभी रिश्तेदार हैं. घटना के बाद परिजनों ने राज्य सरकार से बेहतर इलाज की मांग की है. वहीं मृतक मजदूर के शव को बोकारो लाने की भी मांग की गई है. परिजनों का कहना है कि अगर राज्य में लोगों को काम मिलता तो उन्हें पेट पालने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता. बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के दीजिटेक नामक कंपनी में सभी मजदूर काम करते थे. यह सभी मजदूर बेंगलुरु के तीन फैक्ट्री दरगाह मोहल्ला नियर उकसा मस्जिद स्थित कमरे में रह रहे थे.