परिजनों में काफी आक्रोश : मारुति की मौत के बाद परिजनों ने हत्यारे को फांसी देने की बात पर भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग किया जाम
दुमका: बड़ी खबर है दुमका की जहां जरमुंडी थाना के भालकी में हुए पेट्रोल कांड में मारुति कुमारी की मौत के बाद परिजनों ने भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. परिजन हत्यारे को फांसी देने की बात पर सड़क पर शव लेकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. मौके पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे,सारठ विधायक रणधीर सिंह,पूर्व मंत्री डॉ. लुईस मरांडी,पूर्व विधायक दिलीप कुंवर मौजूद हैं.
आपको बता दें कि जरमुंडी थाना के भालकी में एक सनकी आशिक ने एक युवती पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया था. आग से झुलसी मारुति कुमारी की इलाज के दौरान रांची रिम्स में मौत हो गया.घटना के तुरंत बाद ही जरमुंडी थाना की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी शव पहुंचने के बाद परिजनों ने हत्यारे को फांसी देने की मांग कर रहे हैं और गुस्साए परिजन गांव से शव को लेकर मुख्य मार्ग ले आया.
सांसद निशिकांत दुबे ने परिजनों को सड़क जाम हटाने को लेकर काफी आग्रह कर रहे हैं. इसके बावजूद परिजन सड़क से हटने को तैयार नहीं हैं. जिला प्रशासन को परिजनों के साथ काफी नोकझोंक करना पड़ रहा है.