पांकी में धारा 144 लागू : उपद्रवियों ने शहर में काफी तोड़फोड़ की, अब तक 4 दुकानें, 2 घर और 6 वाहनों में लगाई आग, कई वरीय अधिकारी मौजूद
पलामू : पांकी थाना क्षेत्र में दो पक्षों में झड़प के बाद पांकी के इलाके में धारा 144 लागू कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाई गई है. डीसी, एसपी समेत कई वरीय अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. लोगों से शांति बरतने की अपील की जा रही है. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है.
सूचना के अनुसार उपद्रवियों द्वारा अभी तक4दुकान, 2घर और आधा दर्जन गाड़ियों में आग लगा दी गई है. एसडीपीओ के गाड़ी में भी तोड़ फोड़ हुई है. आईजी राजकुमार लकड़ा,डीसी ए दोड्डे,एसपी चंदन सिन्हा,एएसपी ऋषभ गर्ग,एसडीएम राजेश साह,एसडीपीओ सुरजीत कुमार,एसडीपीओ आलोक टूटी समेत कई अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं.
पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है. पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त बल मांगा गया है. सुरक्षा के मद्देनजर पांकी में धारा144लागू कर दिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू होने की वजह से एक जगह पर पांच से अधिक लोग मजमा नहीं लगा सकते हैं. वहीं जानकारी मिली है कि प्रशासन के द्वारा सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल ना हो इसको लेकर इलाके में इंटरनेट सेवा बंद करने पर विचार किया जा रहा है.