बरवाअड्डा कृषि बाजार में अपराधियों का तांडव : फायरिंग कर फैलाई दहशत, तेल कारोबारी घायल, जांच में जुटी पुलिस
धनबाद :-धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित कृषि बाजार समिति परिसर में रविवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसाई पर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। जानकारी के अनुसार, श्याम भीमसरिया नामक तेल व्यवसाय दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए दो बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर अपराधियों ने चार से पांच राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी।

विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्टल की बट से व्यवसाय को बुरी तरह घायल कर दिया और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और अन्य व्यवसायियों ने शोर मचाकर पीछा करने की कोशिश की, वहीं कुछ ने भागते अपराधियों का वीडियो भी बना लिया। वही घटना में घायल श्याम भीमसरिया को स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।घटना की सूचना मिलते ही बरवाअड्डा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी । धनबाद के एसपी ने बताया कि “लूट और फायरिंग की घटना की पुष्टि हुई है,पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।”घटना के बाद व्यवसायी वर्ग में गहरा आक्रोश देखा गया। बड़ी संख्या में व्यवसायी और चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की ।





