पंचायती राज दिवस पर चला सामूहिक सफाई अभियान : लातेहार उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर की इसकी शुरुआत

Edited By:  |
Reported By:
panchaiti raj diwas per chala saamuhik safai abhiyaan panchaiti raj diwas per chala saamuhik safai abhiyaan

लातेहार : पंचायतीराज दिवस के अवसर पर लातेहार में व्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है. लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने सदर प्रखंड परिसर से हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की है.

सदर प्रखंड परिसर में सफाई अभियान के बाद SLRM (सॉलिड एंड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट) कार्यक्रम के अंतर्गत वन विभाग, कृषि कार्यालय, पीएचईडी ओवरटैंक कैम्पस समेत अन्य विभाग के कार्यालयों में सामूहिक सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान में अधिकारियों, कर्मचारियों व आमलोगों ने मिलकर स्वच्छता का संदेश दिया और कार्यालय परिसरों की साफ-सफाई में भाग लिया.