पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफलता : एक लाख का इनामी नक्सली जिबलाल यादव गिरफ्तार

Edited By:  |
palamu police ko mili badai safalta palamu police ko mili badai safalta

पलामू: बड़ी खबर पलामू से है जहां पुलिस ने एक लाख के इनामी नक्सली जिबलाल यादव उर्फ रमेश यादव उर्फ सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पलामू पुलिस ने नावा बाजार थाना क्षेत्र के तरवाडीह से नक्सलियों को पकड़ा है. गिरफ्तार नक्सली जीवन के पास से पुलिस ने नक्सली पर्चे बरामद किए हैं.

बरामद पर्चे में कई अहम बातों का उल्लेख किया गया है. यह पत्र नक्सल संगठन के टॉप कमांडरों को लिखा गया था. जीबलाल यादव बिहार के गया जिले के भदवर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

मामले में पलामू एएसपी (अभियान) राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के टॉप कमांडर शशिकांत और अन्य लोग इलाके में किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं. गिरफ्तार नक्सली पर झारखंड और बिहार में कुल पांच एफआईआर दर्ज हैं.2021में पलामू के मनातू थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में उसे गोली भी लगी थी.

पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट---